¡Sorpréndeme!

Hindu Vahini Activists Try Hoist Tricolor Jinnah Tower In Guntur District | पुलिस ने किया गिरफ्तार

2022-01-26 62 Dailymotion

#HinduVahiniActivists #AndhraPradesh #JinnahTower

आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर के कोथापेट इलाके में गणतंत्र दिवस पर मोहम्मद अली जिन्ना टावर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की कोशिश करने के आरोप में 15-20हिंदू वाहिनी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। बुधवार को इसके चलते क्षेत्र में तनाव फैल गया है। इन्हें रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। बता दे कि पिछले कुछ समय से भाजपा और अन्य हिंदू संगठन गुंटूर में जिन्ना टॉवर का नाम बदलने की मांग कर रहे हैं, जिसके बाद से ही गुंटूर के पुलिस अधिकारियों ने जिन्ना टॉवर के पास किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिसबल को तैनात किया था।